पानी के लिए तरसता बालोतरा शहर
अधिकारी अपने रवैये मे मस्त..जनता पानी कि समस्या को लेकर त्रस्त
जल विभाग के कर्मचारियों का तानाशाही रवैया.. अधिकारियों द्वारा सही जवाब नहीं देना यह खुला तानाशाही रवैया दिखाई दे रहा है।
हर 15 दिनों से पानी कि पाईप लाईन खराब हो जाती है
पानी कि दलाली करने में अधिकारी कोई कसर नहीं
छोडते
बालोतरा शहर मे पिछलें कही दिनों से पानी कि समस्या को लेकर बालोतरा शहर पुरा तरस रहा है। बालोतरा की जनता के मुख पर एक ही समस्या उजागर रहती है कि पानी नहीं आ रहा है, विधायक सभापति नेताओ द्वारा बडे बडे वादे धरे के धरे रह गए हैं। जनता का कहना है कि विकास करवाना है तो पानी का करवाओ अन्य तो होते रहेंगे जल है तो कल है। जल विभाग के अधिकारियों का खुला तानाशाही रवैया से बालोतरा कि जनता परेशान।जल विभाग के अधिकारियों से पानी की समस्या को लेकर फोन लगाते हैं तो हर बार एक ही बात बोलते हैं पानी की पाईप लाईन फूटी हुई है इस के अलावा इन भ्रष्ट अधिकारियों के पास कुछ जवाब नहीं होता है।अधिकारियों के घर पर समय समय पर पानी पहुंच जाता है तब अधिकारियों को कैसे पता चलेगा कि पानी कि समस्या क्या होती है। हर बार तो जल विभाग के अधिकारियों के तानाशाही जवाब सुनकर कान दंग रह जाते हैं। अधिकारियों के चेहते व रिश्तेदारों के घर पर पानी के टेंकर भेज देते हैं तब तक अधिकारियों के पास पानी कि सप्लाई एक दम सुव्यवस्थित है अन्य के लिए पानी नहीं है। यदि पानी कि दलाली करनी है तो यह भष्ट अधिकारी दलाली करने में कोई कसर नहीं छोडते हैं।बालोतरा के शहर के पार्षदों व जनता के द्वारा पानी कि समस्या को लेकर कही बार जल विभाग के आगे पानी कि समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन मटकियां फोड़ी गई पर अधिकारियों व नेताओं के कान पर जू तक नहीं रेग ती है। बालोतरा शहर में एक व्यक्ति कि विशेष कि समस्या नहीं है पुरे बालोतरा शहर की समस्या है। अधिकारी अपने रवैये मे मस्त है और जनता त्रस्त हैं।अधिकारियों व नेताओं को कुछ फर्क नहीं पड रहा है क्योकि उनके घर आवास पर समय पानी पहुंच जाता है तो उनका समस्या का खाख पता होगा। नेता लोग बालोतरा का सब विकास करवा दो जब तक पानी कि समस्या का निस्तारण नहीं करवाओ तब तक जो भी विकास करवाओगे वो धरा के धरा रह जाएगा। बालोतरा शहर कि हर जनता के मुख पर एक ही सवाल है कब पानी कि समस्या कब खत्म होगी।
इनका कहना
अगले पांच छः दिन से आगे नहर का पानी बदं था।अब शुरू हो गया है आज से शुरू हो गया। प्रोजेक्ट काम है प्रोजेक्ट वाले सही कर रहे हैं।
जेपी गुप्ता
जल विभाग अधिकारी XEN
इनका कहना
पानी कि समस्या शहर में बहुत है,अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, समय रहते समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो जनता के साथ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
मदनराज चौपड़ा
नगर परिषद पूर्व प्रतिपक्ष नेता
Tags:
बालोतरा