पौधा रोपण किया गया

पौधा रोपण किया गया

महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कंवरली के परिसर में ट्री गार्ड सहित पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट के अपेक्स उपनिदेशक पारसमल भंडारी ने कहा कि पौधे धरती का श्रृंगार है।
पौधों से प्राणवायु मिलती है जो कि हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है।
पाटोदी ब्लाक के सी बी ई ओ एलआर सियाग ने कहा कि मरुभूमि में पौधारोपण करने से हरियाली के अलावा औषधीय पौधे जो हमारे जीवन को सुरक्षा प्रदान करने के साथ जीवन बचाने का काम करते हैं अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाएं।
पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि जिस तरह से परिवार के सदस्यों का ध्यान रखा जाता है वैसे ही पौधों का ध्यान रख कर के उनको वृक्ष के रूप में बड़ा करें जिससे अधिक लाभ होगा।
विद्यालय परिसर में जामुन, शहतूत, एलिस्टोनिया, अर्जुन, बेलपत्र, करंज तथा नीम के पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए गए। पौधारोपण के लिए अग्रवाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड जोधपुर बालोतरा ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर आर पी नारायण राम गेवा, प्रधानाचार्य जालम सिंह कालेवा, संस्था प्रधान बीजा राम बारूपाल, एसएमसी अध्यक्ष, गोवर्धन विश्नोई, सोहनलाल परिहार , महावीर इंटरनेशनल के सदस्य जवाहरलाल हुंडिया, पौधारोपण प्रभारी राजेश नामा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान बीजा राम बारूपाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया
और नया पुराने