बालोतरा मध्य प्रदेश राज्य के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदिवासी भील कन्यालाल को चोरी के शक के आधार पर असामाजिक तत्व जो रक्षक पर्वती और आतंकवादी प्रवृत्ति के लोग बिना कसूर पीट-पीटकर घायल कर दोनों पैर बांधकर रस्सी से पिकअप के पिछे बांधकर सड़क पर गछीड कर पूरी तरह से घायल कर खुशी मना कर वीडियो बनाया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई इसी के समर्थन में बालोतरा क्षेत्र के छतीश कौम के सदस्यों के द्वारा उपखंड अधिकारी के मार्फत फांसी की मांग को लेकर राष्ट्रपति नाम का ज्ञापन देते हुए जिला भील समाज विकास समिति बालोतरा के अध्यक्ष वीरू राणा, ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष धुड़ा राम ,पूर्व बालोतरा के अध्यक्ष बीजा राम, सफी खान, प्रभु भाटी ,महबूब खान, आसोतरा अध्यक्ष उत्माराम, सखाराम, रतनाराम, एडवोकेट डूंगर सिंह नामा सभी ने ज्ञापन देते हुए बताया ऐसे जगने कार्य करने वाले व्यक्तियों को फांसी के फंदे पर लटका देना चाहिए प्रवक्ता किशनाराम भील आसोतरा ने बताया कि हमारे आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि जो लोकसभा और राज्यसभा में प्रतिनिधि करने बालों की कमजोरी के कारण आए दिन आदिवासी लोगों को अनेक प्रकार की यातना देकर मौत के घाट उतार दिया जाता है यदि जनप्रतिनिधि देवास जिले के नेमावर हत्यारों के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए कड़ी सजा सीबीआई जांच कराते तो हो हमारा कन्हैया लाल भील इस प्रकार आज नहीं मारा जाता और किसी दूसरे आदिवासी को मारने से पहले हजार बार सोचना पड़ता यदि मध्य प्रदेश सरकार के अंदर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोलता है कि मैं आदिवासियों का मामा हूं तो मैं पूछना चाहता हूं आपको मामा किसने बनाया यदि बनाया है तो आपके भोणीजीयों और भोणेजो को लोग क्यों मारते हैं