दिन भर नेशनल ट्रेड पर रहा *मनोहर_प्रकरण_CBI_जांच_हो*
बालोतरा :- अखिल भारतीय राजपुरोहित संघर्ष समिति द्वारा सीबीआई जांच को लेकर डिजीटल अभीयान के तहत ट्विटर पर ट्रेड करवाया विक्रम सिंह असाड़ा ने बताया है कि जिसमें गृहमंत्री श्री अमित शाह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को टैग कर अवगत करवाया मुख्य रणजीत सिंह सिवाना, जगदीश सिंह धारणा, जोग सिंह गुड़ानाल, सवाईसिह धनवा कांतिलाल जसोल ,महेन्द्र सिंह नारवा, कस्तूर सिंह कनोडिया, बालू सिंह,थान सिंह डोली महेंद्र सिंह सिलोर राजपुरोहित समाज से सभी युवा साथीयो ने ट्विटर पर ट्रेड मे हिस्सा लिया!