विश्व शांति और मैत्री के लिए भक्तामर अनुष्ठान का आयोजन

विश्व शांति और मैत्री के लिए भक्तामर अनुष्ठान का आयोजन

विश्व शांति और मैत्री के लिए भक्तामर अनुष्ठान का आयोजन*
तेरापंथ युवक परिषद बालोतरा द्वारा विश्व मैत्री और शांति के लिए आज भक्तामर अनुष्ठान का आयोजन किया गया

*तेयूप मंत्री नवीन सालेचा* ने बताया कि आज साध्वी जी मंजूयषा जी ठाणा 4 के सानिध्य में भक्तांबर स्तोत्र के एक विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया । इस स्त्रोत से प्रथम जैन तीर्थंकर प्रभु आदिनाथ भगवान की स्तुति की जाती है । इस प्रभावशाली स्त्रोत की रचना आचार्य मानतुंग ने की थी ।  
*साध्वीश्री  मंजूयषा जी* ने 1-1 श्लोक का बीज मंत्रों के साथ रिद्धि और मंत्र जाप करवाया  एक-एक श्लोक के प्रभावों का विश्लेषण किया । साध्वीश्री जी ने इस मंत्र की महत्ता और इसके अनुष्ठान से होने वाले लाभों की जानकारी श्रावक समाज को दी 
*तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल* ने बताया कि इस अनुष्ठान में 175 सजोड़ों ने भाग लिया और 350 लोगों ने इसका श्रवण और दर्शन किया । सभी सजोड़ों को सफेद ड्रेस और चुनड़ी साड़ी के साथ एक थीम के रूप में बैठाया गया और एक सुंदर स्वास्तिक का निर्माण किया गया । सभी सजोडों को सरकारी गाइड लाइन के साथ सोशल डिस्टेंस के साथ बैठाया गया ।इस पूरी व्यवस्था में *तेरापंथ सभा, महिला मंडल,कन्या मंडल , किशोर मंडल* के साथ पूरी युवा शक्ति टीम का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष शांतिलाल डागा, महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा,मंत्री संगीता बोथरा, तेयुप उपाध्यक्ष प्रथम रोशन बागरेचा, सहमंत्री सुनील लूणिया, संगठन मंत्री खुशाल ढेलडिय़ा निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद सालेचा,कन्या मंडल संयोजिका साक्षी वैदमुथा, उपसंयोजिका मनीषा ओस्तवाल, किशोर मंडल संयोजक अक्षय मेहता,उपसंयोजक मोक्षित बागरेचा के साथ सभी तेरापंथी संस्थाओ के गण मान्य नागरिक उपस्थित थे ।अंतिम में आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री नवीन सालेचा का द्वारा किया गया ।

और नया पुराने