विकास को तरसता पचपदरा विधानसभा क्षेत्र
बालोतरा
राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर पचपदरा के विधायक मदन प्रजापत की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के बाद आरएलपी युवा नेता थान सिंह डोली ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 3 वर्ष क्षेत्र के विकास के लिए कोई विशेष वर्ष साबित नहीं हुई। आज भी क्षेत्र मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरसा है। थान सिंह धोनी ने बताया कि पचपदरा क्षेत्र में रिफाइनरी लगने के बाद से कोई विशेष प्रकार के विकास कार्य नहीं हो पाए हैं। बालोतरा शहर के बाहरी भाग में पानी को लेकर के लोग आज भी तरसते हुए नजर आ रहे हैं। बालोतरा पचपदरा के बीच में ट्रैफिक बढ़ने के बाद में भी यातायात सुविधा को सुचारू रखने के लिए सड़क विकास का कोई कार्य नहीं हुआ। पचपदरा का नमक उद्योग आज भी अपने मूलभूत आवश्यकताओं को तरस रहा है उसके विकास और संरक्षण के लिए कोई विशेष काम नहीं हुआ। लूनी नदी क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई विशेष कदम नहीं उठाए गए। बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र के विकास और प्रदूषण को कम करने के लिए करके राज्य सरकार व स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई विशेष काम नहीं हुई। बालोतरा जिला बनने लायक क्षेत्र है लेकिन जिला घोषित करवाने में स्थानीय नेता व जनप्रतिनिधि नाकामयाब है। ऐसे में जल्द से जल्द बालोतरा को जिला घोषित करा कर के यहां के विकास कार्यों को गति प्रदान करें। यहां की सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, विकास कार्य आदि को लेकर के स्थानीय जनप्रतिनिधि कोई विशेष रूचि नहीं दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
थान सिंह डोली ने बताया कि अगर इसी प्रकार से क्षेत्र का धीमा विकास कार्य चलता रहा तो विकसित कस्बा बनने में बहुत ही लंबा समय लग जाएगा। ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक और सांसदों को शहर के विकास और समृद्ध बनाने को लेकर के अपना जमीनी रोड मैप सबके सामने रखें और सब को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में शहर का विकास होगा। इस अधूरे विकास से जिस प्रकार से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं उनका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा ऐसा आश्वस्त करना चाहिए और अपने कार्यों में गति प्रदान करके शहर को विकसित और क्षेत्र का विकास करना अति आवश्यक है।
Tags:
बालोतरा