बालोतरा में कोरोना के एक दिन में 142 मरीज पॉजिटिव निकले। टोटल आंकड़ा पहुंचा 900 के पार

बालोतरा में कोरोना के एक दिन में 142 मरीज पॉजिटिव निकले। टोटल आंकड़ा पहुंचा 900 के पार

बालोतरा उपखण्ड में पॉजिटिव मामलो में बढ़ोतरी हुई। एक दिन 142 मरीज पॉजिटिव आये 



बालोतरा उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को बालोतरा उपखण्ड में 142 कोरोना पोसिटिव केस मिले।  जिसके बाद अब पॉजिटिव केसेस की संख्या 900 के पार पहुंच चुकी है।  शहर में कोरोना के बढ़ते केस को देखकर हॉस्पिटल में  प्रशासन और उपखंड प्रशासन सतर्क हो गए है  जो लोग अपने घरो में आइसोलेट है उन्हें डॉक्टर्स की टीम समय समय पर उनसे परामर्श दे रही है। 

 शहर से गांव तक फैला संक्रमण
कोरोना की तीसरी लहर में पूरा प्रदेश संक्रमण की गिरफ्त में है। बालोतरा के आस पास के सभी ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण के केसेस लगातार बढ़ते जा रहे है।  गाँवो में स्कूल बंद न होने की वजह से टीचर्स और बच्चे लगातार पॉजिटिव आ रहे है लेकिन फिर भी सरकार ग्रामीण इलाके के स्कूलों को बंद करने को तैयार नहीं है 

और नया पुराने