बारमेर के लुखू भाखरी गांव में हुआ भयंकर हादसा

बारमेर के लुखू भाखरी गांव में हुआ भयंकर हादसा

 टैंकर ने बोलेरो और बाइक को टक्कर मारी टक्कर से दो लोगो की हुई मौत एक महिला घायल


बारमेर जिले के धोरिमिन्ना नेशनल हाइवे पर लुखू भाखरी गांव में गुरुवर देर शाम एक टैंकर ने बोलेरो और बाइक को टक्कर मारी।  जिससे बोलेरो के दो टुकड़े हो गए।  वही दूसरी और बाइक पर दो लोग सवार थे जिसमे बाइक को टक्कर लगने से बाइक 10 फ़ीट दूर जाकर गिरी और बाइक चालक की मौत हो गयी।  और बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल है और घायल महिला को धोरिमिन्ना के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।  

पुलिस के अनुसार टैंकर तेज गति से धोरीमन्ना की तरफ जा रहा था।  तब टैंकर से पहले बाइक पर सवार युवक और महिला को टक्कर मारी। बाइक सवार युवक का नाम चम्पालाल पुत्र भैराराम सुथार की हादसे में मौत हो गयी। परन्तु उसकी पत्नी जो बाइक पर सवार थी वो अभी गंभीर रूप से घायल है। टैंकर बाइक से भिड़ने के बाद सामने आ रहे एक बोलेरो को इतनी खतरनाक टक्कर मारी की बोलेरो के दो टुकड़े हो गए।  बोलेरो में ड्राइविंग कर रहे मोहनलाल पुत्र चेनाराम की हादसे में मृत्यु हो गयी। पुलिस के द्वारा दोनों शवों को धोरिमिन्ना के मोर्चरी में रखवाया। घायल महिला को उपचार के लिए धोरिमिन्ना में भर्ती करवाया तथा बाद में हाई सेंटर में रेफेर कर दिया गया। घटना स्थल पर लगे जाम को पुलिस ने जाकर खुलवाया।  

और नया पुराने