पीहर पक्ष वालो ने ससुराल पक्ष वालो के खिलाफ बेटी की हत्या करने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई
बारमेर जिले के धोरिमिन्ना के डबोई गांव में मंगलवार को एक महिला के कुएं में गिरने से हुई। मौत महिला के पीहर वालो ने धोरिमिन्ना के पुलिस में स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज करवाया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू कर दी। बुधवार के दिन महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद शव को उसके परिवार वालो के सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया के महिला के मौत कुँए में गिरने की वजह से हुई है।
महिला के कुँए में गिरने के वक्त आसपास रहने वाले लोगो ने जब देख लिया तब उस महिला को परिजनों ने कुँए से बहार निकाला। और जब महिला को इलाज के लिए सांचौर ले जाया जा रहा था तब महिला ने बीच रस्ते में जी अपना दम तोड़ दिया।
थानाधिकारी नाथू सिंह ने बताया कि इस केस की रिपोर्ट भींयाराम पुत्र नगाराम निवासी नोखड़ा ( जो की महिला के पिता है ) ने धोरीमन्ना थाने में दर्ज करवाई थी। भींयाराम की बेटी जोगेश्वरी की शादी जुंजाराम पुत्र भैराराम जो की शिवजी का मंदिर डबोई के रहने वाले है, के साथ हुई थी। इनकी शादी करीब 4 वर्ष पहले हुई थी। शादी के 2 साल बाद महिला को उसका पति देवर और मामाई ससुर दहेज़ देने के लिए महिला के साथ मारपीट करते थे। इन सबके चलते महिला के ससुराल वालो को गांव ने समझाया की वो इस तरह से उसे परेशान ना करे।
17 जनवरी को जोगेश्वरी ने अपने पीहर फ़ोन लगाया की उसे ससुराल में दहेज़ को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा है और कहा कि उसे ससुराल वाले बोल रहे की यदि 1 लाख रूपये नहीं दिए और गहने नहीं दिए तो जान से मार डालेंगे। 18 जनवरी को पुलिस में जोगेश्वरी के घर वालो ने यह रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसके ससुराल वालो ने दहेज़ नहीं देने के लिए मारकर कुँए में दाल दिया।
Tags:
बाड़मेर