बालोतरा के पुलिस थाने में 55000 रूपये की ठगी होने का मामला हुआ दर्ज|
बालोतरा के वार्ड नं 45 में रहने वाले नेमीचंद के पुत्र चतुर्भुज के साथ ठगी का मामला सामने आया जिसमे चतुर्भुज मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे वो बालोतरा के खेड़ रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के पास मौजूद ATM में पैसे निकालने गया था जब को ATM में गया तब वहां अंदर ही दो आदमी खड़े थे चतुर्भुज ने 15,000 रूपये विड्रॉल करने के लिए ATM मशीन में डाला किसी कारणवश पैसा न निकलने की वजह से पास में खड़े आदमी ने कहा की में आपकी मदद करता हु कार्ड मुझे दीजिए में पैसे निकालने का प्रयास करता हु
उस व्यक्ति ने ATM मशीन में डाला और चतुर्भुज से ATM पिन लगाने को बोला तब उस दूसरे व्यक्ति ने ATM का पिन देख लिया। जब उस व्यक्ति ने प्रयास किया तब भी ट्रांजेक्शन नही हुआ तब उस व्यक्ति ने बोला की आप पास की बैंक शाखा में जाके ट्रांजेक्शन नही होने के बारे में पूछताछ करके आइए जब चतुर्भुज बैंक शाखा में गया तब उसका ATM कार्ड उस वायक्ति ने बदल दिया था और उसके खाते से 55,000 रूपये का ट्रांजेक्शन कर लिया। चतुर्भुज ने जब बैंक में पूछा तो वो कार्ड उसके पास था वो किसी भरत पालीवाल नाम के सक्श का था।और बाद में जब बैंक के कर्मचारियों ने संदिग्ध के खाते की जांच की तो उसके खाते से तीन बार विड्रॉल करके 55000 रूपये निकाल लिए गए थे।