टोल नाके पर ट्रक के ब्रेक हुए फ़ैल। ट्रक के पोल से भिड़ने से पहल ही ड्राइवर ट्रक से कूद गया और अपनी जान बचाई।
गुरुवार के दिन जयपुर से अजमेर की ओर आ रहा ट्रक जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे के टोल पर ब्रेक फ़ैल होने की वजह से ट्रक पोल से जाकर टकराया। ट्रक के पोल से टकराने की वजह से ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक के पोल से टकराने से पहले ही ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसे की खबर मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के जाँच पड़ताल करने पर पाता चला की ट्रक के ब्रेक फ़ैल होने की वजह से हादसा हुआ।
वहां मौजूद लोगो ने बताया की ट्रक जयपुर की ओर से अजमेर की ओर तेजी से आ रहा था। जब ड्राइवर ने टोल पर एंट्री करने के लिए ब्रेक लगाए तो ब्रेक लगे नही। प्रत्यक्षदर्शिरयो ने की टोल पर दूसरी गाड़िया भी मौजूद थी। लेकिन ड्राइवर ने सभी को बचने के लिए ट्रक को लास्ट वाली लेन में ले गया। जिससे की ट्रक डिवाइडर से टकराया और टकराकर सीधा पोल से टकरागया। जिसमे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से बिखर गया। हादसे होने पर टोल पर अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस को सुचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची।