देर रत को गुंडों ने की एक युवक की हत्या
बताया जा रहा है कि जिस युवक की हत्या हुई है उसका नाम नौशाद था जो की नृसिंह टॉकीज के नजदीक कही रहता था। नौशाद बिजली उपकरणों को सही करने का काम करता था। बदमाशों ने मिलकर उसे देर रात को धारदार हथियारों से मर दिया। पुलिस उन बदमाशों की तालस में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है की वो युवक नदी क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस ने अभी तक कुछ बदमाशों को हिरासत में ले लिया है।
उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को पता चला है कि रात के समय हत्या के दौरान कुछ लोगों ने वारदात को देखा था लेकिन डर के मारे किसी ने कुछ नहीं बोला। अब पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है ताकि जल्द से जल्द हत्या की इस वारदात का खुलासा किया जा सके।