नगर परिषद आयुक्त रावल ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा इंदिरा रसोई योजना का किया औचक निरीक्षण

नगर परिषद आयुक्त रावल ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा इंदिरा रसोई योजना का किया औचक निरीक्षण

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत गुरुवार को नगर परिषद आयुक्त द्वारा औचक निरीक्षण के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। नगर परिषद आयुक्त दुर्गेश रावल ने गुरुवार को शहर के  रहे श्रमिकों की उपस्थिति ली गई। उपस्थिति के दौरान सभी महिलाओं को शत प्रतिशत कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अलग-अलग महिला ग्रुपों को कार्य दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन माप के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए।
रावल ने सभी महिलाओं को निर्धारित समय पर कार्य पर आने के निर्देश दिए। रावल बताया कि सभी श्रमिकों को नियमित रूप से नरेगा कार्य पर उपस्थिति देने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट उपस्थिति दर्ज की गई।

इंदिरा रसोई योजना का किया औचक निरीक्षण

राज्य सरकार की इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत न्यू बस स्टैंड पर स्थित बीपीएल क्वार्टर के समीप भवन में नगर पारिषद की देखरेख में संचालित इंदिरा रसोई का गुरुवार को नगर परिषद आयुक्त दुर्गेश रावल औचक निरीक्षण किया। आयुक्त ने इंदिरा रसोई की भोजन शाला में तैयार किए गए खाद्य के आस पास सफाई देखी तथा स्वयं ने रसोई का भोजन खा कर गुणवत्ता की जांच की।
और नया पुराने