बालोतरा शहर के महावीर गौशाला में पिछले 7 दिनों से चल रही धेनु मानस गौ कथा के दौरान कथावाचक व भारतीय गौ क्रांति संस्थान के संस्थापक गोपाल मणि जी महाराज द्वारा बुधवार को भारतीय गौ क्रांति संस्थान के जिला अध्यक्ष पद पर राष्ट्रवादी कोहिनूर एंकर राजू माली को मनोनीत किया गया। वही इस दौरान कथावाचक व संस्थापक गोपाल मणि जी महाराज ने कहा कि राजू माली पिछले लंबे समय से गौ माता के लिए सराहनीय कार्य कर रहे तथा देश विदेशों में गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए अपने मंच संचालक के माध्यम हर भजन संध्या में अपील करते हैं और राष्ट्र भावना हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, वही राजू माली के कार्यशैली से प्रभावित होकर भारतीय गौ क्रांति संस्थान के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया, तथा राजू माली ने संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार भारतीय गौ क्रांति संस्था ने मेरे पर विश्वास जताकर मुझे दायित्व दिया है। उस दायित्व का मैं विश्वास के साथ निर्वहन करूंगा और समय-समय पर गौ माता की रक्षा तथा हितार्थ के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। तथा मेरा प्रमुख उद्देश्य है कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए सदैव तत्पर रहुंगा।
राजू माली को जिला अध्यक्ष मनोनीत करने के बाद राजू माली के प्रशंसकों का शुभचिंतकों द्वारा निरंतर सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही है इस दौरान राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली, देसी भजनों के बादशाह श्याम पालीवाल, राजू सुथार, हर्ष माली, नरेश माली, अशोक प्रजापत, मयंक अवस्थी, चेतन सुंदेशा, धमसा माली, गणपत माली,निखिल अवस्थी,रिषभ दाणी सहित शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की गई।