भाजपा युवा नेता दिलीप शर्मा बलाऊजाटी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पचपदरा में भारत सरकार द्वारा नवीन 20 डाकघर शाखाएं सैंक्शन होने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है |
इस पर सभी ग्रामीणजन केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी , तत्कालीन भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान अपने मंडल अध्यक्षों एवं सक्रीय कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते नजर आए|
ज्ञात रहे कि दिसंबर माह में जनाक्रोश यात्रा के दौरान विधानसभा पचपदरा में जन सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों में दूरदराज क्षेत्रों में डाक की सुव्यवस्था को लेकर एवं बैंकिंग सेक्टर से जुड़े पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा को लेकर नए खाते खुलवाने एवं एइपीएस से पेमेंट विड्रोल करने की सुविधा को लेकर नवीन डाकघर की शाखाएं खोलने के लिए प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए |
कल्याणपुर क्षेत्र के प्रधान उमेदसिंह अराबा उप प्रधान श्रवणसिंह सरवड़ी मंडल अध्यक्ष मुल्तान सिंह राजगुरु मंडली अध्यक्ष बन्नाराम जाणी की अनुशंसा पर एवं पचपदरा मंडल अध्यक्ष डूंगर राम देवासी एवं बालोतरा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़ मेवानगर की अनुशंसा पर तत्कालीन जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एवं केंद्रीय रेल डाक एवं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर आमजन के हितार्थ स्वीकृति मांगी थी |
इस पर क्षेत्र में कल्याणपुर पोस्ट ऑफिस से नवीन शाखाएं ग्राम पिंडारण,घङसी का बाड़ा, पतासर, रोडवा कला, शिव नगरी, अराबा उड़ो, पिङीयारो की ढाणी एवं पचपदरा पोस्ट ऑफिस से नवीन शाखाएं जांगुओ की ढाणी, आकडली बक्शीराम , सुथारों की ढाणी, क्यार चारणान , चंपाबेरी, चांदियों की ढाणी, रेवाड़ा जेतमाल एवं मेवा नगर पोस्ट ऑफिस से वरिया तगजी,वरिया भगजी एवं बालोतरा शहर पोस्ट ऑफिस से बागुंडी बोरावास रातानाडा पनौतरीनाडी में नवीन शाखाएं स्वीकृत हुई ।रोडवा से पंचायत समिति सदस्य सुरजा राम यादव डूंगर राम अचलाराम भगवानाराम गोपाराम बस्ता राम,पतासर से चिमाराम मूढ,अराबा से भलाराम पटेल, भोमाराम,सुथारों की ढाणी से जोगाराम, स्वरूप सिंह ,राजू ,महेश ,अशोक, दिनेश,बागुंडी से रूपा राम भील,पिङीयारो की ढाणी से नरपत सिंह कृष्ण कुमार ,विशन सिंह,पिंडारण से शंभू सिंह, कालूदास संत, पेपसिंह,घङसी का बाड़ा से अमरसिंह,गोपाल सिंह,शिव नगरी से शंकर राम मेघवाल, घेवर राम, धर्माराम,रेवाड़ा जेतमाल से माधो सिंह, खीमसिंह, अचलसिंह,आकड़ली से बद्री दान चारण ,महेंद्र दान, सवाई ,थानाराम ,सुरेश, महेश,गोपड़ी से कल्याण सिंह, हिमताराम,मेवानगर से श्याम सिंह राठौङ,जसोल से कांतिलाल राजपुरोहित
सहित सभी गांव के मुख्य कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए भारत सरकार ने डाक विभाग की शाखाएं स्वीकृत की जिससे आमजन को सुविधा मिलेगी |