*राजस्थान की बिगड़ी कानून व्यवस्था*
राज्य में कानून व्यवस्था भयंकर बिगड़ गई है हर वर्ग का आदमी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है पिछले 4 सालो में मुख्यमंत्रीजी ने गृह मंत्रालय अपने पास रख रखा है इसका कारण यह है कि कांग्रेस के पास गृह मंत्रालय संभालने के लिए योग्य मंत्री नहीं है मुख्यमंत्री तो अपनो से लड़ने से ऊपर नहीं उठ रहे हैं कानून व्यवस्था कोन संभालेगा। राजस्थान की पुलिस पर भयंकर राजनैतिक दबाव है दबाव के चलते पुलिस मूकदर्शक बनी हुई हैं
आए दिन बलात्कार, लूट, हत्याएं, डकैती, बजरी माफिया, खनन माफिया बेलगाम है हाल ही मे देखे तो उदयपुर की घटना, भरतपुर की दलित लड़की को रेप कर एसिड डालकर टुकड़े टुकड़े कर कुएं में डाल दिया गया। राजधानी जयपुर में बेखौफ लुटेरे आए दिन वारदाते कर रहे हैं भीलवाड़ा के पास एक गांव 4_5 दिन पुर्व एक बुजर्ग की हत्या कर लूट पाट की गई।
जोधपुर की घटना से शिर शर्म से झुक जाता है ऐसे मे पुलिस गस्त पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं।
राजस्थान जैसे शांत प्रदेश में आजतक पहले कभी ऐसी स्थितीया नहीं बनी।
कांग्रेस नेता, मंत्री, विधायक गुटबाजी से ऊपर नहीं उठ रहे हैं जनता की कोन सुनेगा। कुल मिलाकर आज प्रदेश