भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने गुरुवार को जयपुर प्रवास के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।वही सकल जैन राजस्थान जयपुर द्वारा निकाली गई रैली में भाग लिया।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया वही भाजपा के प्रदेश सगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात कर सगठनात्मक चर्चा की व पार्टी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी।
रैली में लिया भाग:-
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बाठिया ने सकल जैन समाज जयपुर द्वारा रैली निकाल कर सोपे ज्ञापन में भाग लिया।उन्होंने ने बताया कि सकल जैन समाज राजस्थान की ओर से सोपे पत्र में निवेदन है किया कि कर्नाटक में दिगम्बर जैन आचार्य श्री 108 कामकुमार नन्दी जी की नृशंस एवं निर्मम हत्या से अहिंसा प्रेमी जैन समाज में अत्यन्त रोष व्याप्त है सकल जैन समाज राजस्थान द्वारा हत्या के विरोध में 20 जुलाई को समस्त जैन प्रतिष्ठानों संस्थानों के स्वैच्छिक बन्द का एवं निजी राजकीय सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों के स्वैच्छिक अवकाश पर रहकर मांग करता है है कि आचार्य श्री के हत्यारों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनवाई करवाये जाने के वांछित आदेश पारित करवाये जावे।देशभर में साधु-संतों के पद विहार के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाये जाने के वांछित आदेश पारित करवाये जावे।देश के प्रत्येक राज्य में जैन श्रमण संस्कृति आयोग' का गठन हो।जैन समाज सहित सर्व समाज के सभी संत जो आजीवन पद विहार करते हैं उनके रात्रि विश्राम हेतु हर बीस किलो मीटर पर सामुदायिक आश्रय स्थल बनाये जायें।
उन्होंने ने बताया कि सकल जैन समाज जयपुर ने पत्र की प्रति मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष, आई जी को भी प्रेषित की है।