भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान रविवार को पचपदरा विधानसभा के दौरे पर रहे। इस दौरान पचपदरा विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा किया गया। विधानसभा के टापरा गांव स्थित तेरापंथ भवन में युग प्रधान आचार्य महाश्रमण के सुशिष्य जयकुमार से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। पूर्व जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा कि पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के टापरा में आचार्य महाश्रमण के युग शिष्य जय कुमार का आशीर्वाद प्राप्त कर आशीर्वाद वचन सुना। आचार्य ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में ईमानदारी के साथ कार्य करना।संतों का तप व त्याग प्रेरणादायक होता है। संतो के आशीर्वाद से शक्ति मिलती है। ज्ञान की प्राप्ति होती है। इस दौरान विनोद गोठी कल्याणपुर पूर्व प्रधान हरी सिंह, उमरलाई, बालोतरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह मेवानगर, हितेंद्र सिंह, भरत सिंह टापरा, कार्यकर्ता उपस्थित थे तथा आशीर्वाद प्राप्त किया
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने महाश्रमण जी के सुशिष्य जयकुमार से कि मुलाकात..संत श्री का लिया आशीर्वाद
byUnknown
•