आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पर्यवेक्षकों को बूथ स्तर तक की रिपोर्ट के लिए विधानसभा क्षेत्र में भेज दिया गया है। इसको लेकर सोमवार को पचपदरा विधानसभा में परिवेशक व कोली तलपड़ा के विधायक शाम भाई बालोतरा पहुंचे। परिवेशक शाम भाई बालोतरा पहुंचने पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ पर्यवेक्षकों का स्वागत सम्मान अभिनंदन किया गया। इस दौरान परिवेशक शाम भाई ने कहा कि जनता प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार हैं। जरूरत है हम सब मिलकर जनता के साथ खड़े होकर हमे बुथ समितियों व पेज समितियों के साथ बैठकर आगामी योजना तैयार करनी होगी। हम बुथ जीते तो चुनाव जीते की योजना को लेकर आने वाले चुनावों में कार्य करेंगे तो ही हम चुनाव में भारी अंतर के साथ विजय हासिल करेंगे। जनता पूरी तरह से त्रस्त है। आये दिन बलात्कार लूट हत्या की घटना घटित होती है। ऐसे में राजस्थान की जनता भाजपा की और आशा भरी नजरों से देख रही है आगामी सात दिनों के विधानसभा प्रवास में सभी क्षेत्र के लोगो के बीच में जाकर उन्हें बताना होगा।
परिवेशक ने किए देवदर्शन
विधायक को परिवेशक शाम भाई बालोतरा से आसपास क्षेत्र के देव दर्शन किए तथा प्रदेश के खुशहाली की कामना की। विधायक ने नाकोडा भैरव पार्श्वनाथ भगवान के दर्शन, माजीसा राणी भटियाणी मां के दर्शन, खेताराम जी महाराज के दर्शन, ब्रह्मा जी महाराज, के दर्शन रणछोड़राय भगवान के दर्शन से तमाम देव दर्शन किए गए।
यह रहे उपस्थित