पचपदरा विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के टेक्सटाइल कलस्टर की समस्या का निस्तारण करने को लेकर ज्ञापन सौपा गया।पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने बताया कि पचपदरा विधनसभा क्षैत्र के बालोतरा के सभी उद्यमियों श्रमिको एवम किसानों की एक ज्वलंत समस्या है कि यहाँ के कपड़ा उद्योग जगत के उपचारित पानी के निस्तारण की है। उधमी वर्ग से निरंतर चर्चा करके उनके संगठन के पत्र के माध्यम से आपको अवगत कराना चाहता हु की यदि हम पाली, जोधपुर, बालोतरा के संयुक्त रूप से कॉमन वाटर ट्रीटमेंट संयंत्रों द्वारा उपचारित जल को कच्छ के रन तक या खाड़ी तक क्लोज कंडक्ट पाइपलाइन द्वारा भेजने की व्यवस्था करने की घोषणा को आगामी विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में संकलित करे तो पाली, जोधपुर बालोतरा की कई विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को इसका सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। इससे उधमी श्रमिक और क्षेत्र के कृषक बुरी तरह प्रभावित है। समस्या समाधान के लिए यह एक भागीरथी प्रयास यहाँ भाजपा को मजबूती देगा। इस दौरान सरंपच श्यामसिंह मेवानगर, पूर्व प्रधान हरीसिंह, युवा नेता कान्तिलाल राजपुरोहित आदि उपस्थित थे।
पूर्व जिलाध्यक्ष चौहान ने कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के टेक्सटाइल कलस्टर की समस्या का निस्तारण करने को लेकर ज्ञापन सौपा गया
byUnknown
•